एक बार फिर डॉनल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश
१६ सितम्बर २०२४अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के ऊपर एक हमले को नाकाम कर दिया गया है. संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने इसे "हत्या का प्रयास" बताया है. नौ हफ्ते पहले 13 जुलाई को भी ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. ताजा हमले के बाद ट्रंप ने पुष्टि की कि वह सुरक्षित हैं और अधिकारियों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
घटना फ्लोरिडा में एक गोल्फ कोर्स में हुई, जहां पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे. उनकी सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के जवानों ने देखा कि एक रायफल झाड़ियों में से बाहर आ रही थी. यह ट्रंप के खेलने की जगह से लगभग 400 गज दूर थी. जवानों ने उस रायफल की दिशा में गोलीबारी की, जिसके बाद हमलावर रायफल छोड़कर एक एसयूवी में भाग गया.
घटनास्थल पर रायफल, दो बैकपैक, एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा बरामद हुआ. पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि संदिग्ध को बाद में एक पड़ोसी इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रंप का संदेश
मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम श्नाइडर ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध बहुत शांत और उदासीन रहा. जब उसे रोका गया, तो उसने कोई सवाल नहीं पूछा. श्नाइडर ने बताया, "उसने कभी नहीं पूछा कि यह क्या हो रहा है. अधिकारियों के पास लंबी रायफलें, नीली लाइट और बहुत कुछ था लेकिन उसने कोई सवाल नहीं किया."
ताजा हमले से जुड़े संदिग्ध की पहचान रेयान रुथ के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक, रुथ ने पहले ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने का समर्थन किया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना मत बदलकर बाइडेन और हैरिस के समर्थन की बात कही.
एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है और हमले के मकसद को समझने की कोशिश की जा रही है. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डे सांतेस ने राज्य द्वारा स्वतंत्र जांच की मांग की है.
यह हमला एक बार फिर सीक्रेट सर्विस की क्षमताओं पर सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले 13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया में ट्रंप पर गोली चली थी, जिसमें वह मामूली रूप से घायल हुए थे. उसके आठ दिन बाद, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनाव की दौड़ से हटने का फैसला किया और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बन गईं.
15 सितंबर की घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा, "मेरे आस-पास गोलियां चल रही थीं, लेकिन अफवाहों के फैलने से पहले मैं चाहता था कि आप जान लें: मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं." उन्होंने लिखा, "कुछ भी मेरी रफ्तार को धीमा नहीं कर सकता. मैं कभी हार नहीं मानूंगा!"
सुरक्षा में चूक?
ट्रंप के खेल के कारण फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था. हालांकि, कई क्षेत्रों में गोल्फरों को देखा जा सकता था. सीक्रेट सर्विस के एजेंट और अधिकारी आमतौर पर ट्रंप के खेल की जगह से कई मीटर आगे और पीछे सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. शेरिफ ब्रैडशॉ ने कहा कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति होते, तो पूरा गोल्फ कोर्स सुरक्षित किया जाता. उन्होंने यह भी बताया कि सीक्रेट सर्विस ने सही तरीके से सुरक्षा प्रदान की थी.
ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने उनके कार्यक्रम में तत्काल किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है. वह 16 सितंबर की रात सोशल मीडिया साइट एक्स पर क्रिप्टोकरंसी के बारे में बोलने वाले हैं. इसके बाद मिशिगन के फ्लिंट और न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में उनकी रैली होनी है. प्रचार अभियान में काम करने वालों को भेजे गए एक ईमेल में सुरक्षा की अहमियत पर जोर दिया गया और कहा गया, "आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कृपया अपने रोजमर्रा के जीवन में सतर्क रहें."
हश मनी केस में ट्रंप दोषी करार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्र्पति कमला हैरिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया है. हैरिस ने कहा, "अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है." बाइडेन ने भी इसी बात को दोहराया और सीक्रेट सर्विस को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बढ़ाई गई सुरक्षा
हमले के बाद ट्रंप ने अपने सहयोगियों से संपर्क किया, जिनमें उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ओहायो से सेनेटर जेडी वैंस और साउथ कैरोलाइना की सेनेटर लिंड्से ग्राहम शामिल हैं. अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने बीती शाम ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें "अजेय" बताया.
जुलाई में हुए हमले के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. वह अब रैलियों में बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से बोलते हैं और उनके निवास पर भी सुरक्षा इंतजाम ज्यादा सख्त कर दिए गए हैं.
वीके/एसएम (रॉयटर्स, एपी)