1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूपी के मदरसों में गाना होगा राष्ट्रगान, आदेश जारी

आमिर अंसारी
१३ मई २०२२

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में 12 मई से हर रोज राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है. रमजान के महीने के बाद खुले मदरसों के लिए नया आदेश जारी हुआ है.

https://p.dw.com/p/4BFYn
यूपी के अंबेडकरनगर स्थित एक मदरसा
यूपी के अंबेडकरनगर स्थित एक मदरसा तस्वीर: DW/F. Fareed

राज्य के सभी मदरसों में हर रोज राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ तेज स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा. आदेश में कहा गया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी.

मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने मीडिया को बताया कि नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया गया था. रमजान के महीने के दौरान मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक छुट्टी घोषित थी और 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हुईं लिहाजा यह आदेश गुरुवार से लागू हो गया. 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं.

मदरसे में दीनी तालीम हासिल करेंगे ट्रांसजेंडर

24 मार्च को यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था. हालांकि रमजान की छुट्टी हो जाने के बाद आदेश को लागू नहीं किया जा सका था. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, "कई मदरसों में राष्ट्रगान पहले से ही गाया जाता रहा है, लेकिन अब सभी मदरसों में कक्षाएं शुरू होने के पहले यह अनिवार्य होगा. यह कदम मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच देशभक्ति का जज्बा बढ़ाएगा." उनका कहना है कि धार्मिक दुआओं के साथ राष्ट्रगान गाना भी जरूरी है.

वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में कुल 16,461 मदरसे हैं और उनमें से 560 को सरकारी अनुदान मिलता है. इन मदरसों में लाखों बच्चों पढ़ते हैं और उसी परिसर में रहते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी