1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध पर हो रहा विचार

७ मार्च २०२२

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार यूरोपीय देशों के साथ मिल कर रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. अमेरिकी संसद में इस पर एक नया कानून के लिए भी चर्चा हो रही है.

https://p.dw.com/p/486fD
रूस
रूसी तेल रिफाइनरीतस्वीर: Sergei Karpukhin/REUTERS

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने रविवार को कहा कि अमेरिका और यूरोप रूस से तेल आयात करने पर बैन लगाने पर चर्चा कर रहे हैं. अमेरिकी संसद में इस संबंध में एक कानून लाने पर चर्चा चल रही है.

इन चर्चाओं से वाकिफ एक सूत्र ने बताया कि कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की सप्लाई के लिए रूस पर निर्भर होने के बावजूद पिछले 24 घंटों में यूरोप के देश रूसी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने के लिए तैयार हो गए हैं.

(पढ़ें: यूक्रेन की आंच हिंद-प्रशांत तक जरूर आएगीः ऑस्ट्रेलिया)

यूरोप से समन्वय

ब्लिंकेन ने समाचार चैनल एनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में बताया, "हम अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ अपने देशों में रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं. इसी के साथ हम तेल की वैश्विक आपूर्ति को स्थिर रखने पर भी चर्चा कर रहे हैं."

यूक्रेन पर रूस का हमला
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं

ब्लिंकेन इस समय यूरोप की यात्रा पर हैं जहां वो रूस के यूक्रेन पर हमले की प्रतिक्रिया में समन्वय कर रहे हैं. उन्होंने साक्षात्कार में यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके मंत्रिमंडल से भी इस विषय पर चर्चा की है.

(पढ़ें: युद्ध रुकेगा, जब यूक्रेन हथियार डालकर सारी मांगें मानेगाः पुतिन)

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद व्हाइट हाउस ने रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन पर और रूस की रिफाइनरियों को तकनीक निर्यात करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अभी तक अमेरिकी सरकार ने रूस के तेल और गैस के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाए थे क्योंकि वैश्विक तेल बाजार और अमेरिका में ऊर्जा के दामों पर इस कदम के असर की समीक्षा की जा रही थी.

अमेरिकी संसद में बिल

साक्षात्कार में जब ब्लिंकेन से पूछा गया कि क्या अमेरिका ने रूस से तेल के आयात पर खुद ही प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है, तब उन्होंने कहा, "वो जो भी करें, उसके बावजूद मैं एक या दूसरी तरह से कदम उठाने की संभावना को खारिज नहीं करूंगा, लेकिन अभी तक हमने जो भी किया है उसमें सहयोगी और साझेदारों के साथ समन्वय रहा है."

अमेरिका
अमेरिका में सबसे ज्यादा गैसोलीन की खपत होती हैतस्वीर: Mike Blake/Reuters

उन्होंने यह भी बताया कि रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका कई दूसरे कदमों पर भी विचार कर रहा है, लेकिन उन्होंने इन नए कदमों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. इसी बीच अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने रविवार को कहा कि उनका सदन रूस से तेल के आयात को बैन करने के लिए एक नए कानून पर "विचार" कर रहा है.

(तस्वीरों में: प्रतिबंधों के लपेटे में आए पुतिन के मित्र)

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी संसद इसी हफ्ते यूक्रेन की मदद के लिए 10 अरब डॉलर की राशि की अनुमति देना चाह रही है. रॉयटर्स के सूत्र ने बताया कि बाइडेन प्रशासन प्रतिबंध के बारे में संसद के दोनों सदनों की अहम समितियों के अध्यक्षों से भी बात कर रहा है.

जापान का भी साथ

अमेरिकी सीनेट के सदस्यों के एक द्विदलीय समूह ने पिछले गुरूवार को इस प्रतिबंध पर एक बिल पेश किया था. बिल को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और यही बिल प्रतिबंध का जरिया बन सकता है.

जापान के क्योदो न्यूज ने सोमवार को कहा कि जापान भी रूस से तेल आयात पर संभावित प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों से बातचीत कर रहा है. रूस जापान का कच्चे तेल का पांचवां सबसे बड़ा पूर्तिकर्ता है.

गाजप्रोम का बर्लिन कार्यालय
यूरोप अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर हैतस्वीर: Jaap Arriens/NurPhoto/picture alliance

(पढ़ें: यूक्रेन युद्ध: और बिगड़ सकता है यमन का खाद्य संकट)

जब एक समाचार वार्ता में रूसी तेल पर बैन की संभावना के बारे में पूछा गया तो जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता हीरोकाजु मात्सुनो ने उनके सरकार की अमेरिकी सरकार से बातचीत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

तेल की खपत

पिछले सप्ताह अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम काफी बढ़ गए हैं. अमेरिका में बड़ी गाड़ियों, लंबी दूरियों और कई इलाके में कम सार्वजनिक यातायात की वजह से दुनिया में सबसे ज्यादा गैसोलीन की खपत होती है.

रविवार को अमेरिका में एक गैलन (3.78 लीटर) गैसोलीन की औसत कीमत चार डॉलर तक पहुंच गई, जो जुलाई 2008 के बाद दामों का सबसे ऊंचा स्तर है. उपभोक्ता एक सप्ताह पहले के मुकाबले औसत 40 सेंट ज्यादा और एक महीने पहले के मुकाबले 57 सेंट ज्यादा दे रहे हैं.

(पढ़ें: वैश्विक उद्योग के लिए रूसी टाइटेनियम की अहमियत)

एनर्जी इन्फॉर्मेशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (ईआईए) के मुताबिक 2021 में अमेरिका ने रूस से दो करोड़ बैरल से भी ज्यादा कच्चा तेल और तेल के अन्य उत्पाद आयातित किए थे. ये उत्पाद कुल मिला कर अमेरिका के लिक्विड ईंधन आयात के आठ प्रतिशत के बराबर थे.

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी