विस्कॉन्सिन में विरोध प्रदर्शनों के बीच इमरजेंसी घोषित
२६ अगस्त २०२०विस्कॉन्सिन में अश्वेत जेकब ब्लेक को गोली मारे जाने के खिलाफ लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन हुए. पुलिसकर्मियों पर जेकब ब्लेक को सात गोलियां मारने का आरोप है. इस बीच विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी इवर्स ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए मंगलवार को राज्य में इमरजेंसी की घोषणा कर दी. ब्लेक के परिवार के वकील का कहना है कि वे दोबारा नहीं चल पाएंगे. गवर्नर इवर्स ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि वे नेशनल गार्ड की संख्या को 125 से दोगुना कर 250 करेंगे. एक रात पहले ही प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झड़प हुई थी और प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों और इमारतों में तोड़फोड़ की थी और कारों को आग के हवाले कर दिया था.
गवर्नर इवर्स ने एक बयान में कहा, "हम नस्लवाद और अन्याय के चक्र को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं." उन्होंने कहा, "साथ ही हम लोगों को नुकसान और विनाश के रास्ते पर चलने भी नहीं दे सकते है." आशंका है कि केनोशा में विरोध प्रदर्शनों का दौर आने वाले दिनों में जारी रह सकता है. ब्लेक के परिवार के वकील का कहना है कि ब्लेक लकवाग्रस्त हो गए हैं. ब्लेक का इलाज मिलवॉकी के अस्पताल में चल रहा है. परिवार का कहना है कि पुलिस की एक गोली से ब्लेक की रीढ़ क्षतिग्रस्त हो गई है और पेट, कोलन और हाथ जख्मी हो गए हैं. वकील बेन क्रेंप के मुताबिक, "जेकब ब्लेक के लिए यह चमत्कार ही हो सकता है कि वे दोबारा चल पाए."
ब्लेक को पुलिस द्वारा गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को हुई घटना में निहत्थे ब्लेक कार में बैठने जा रहे थे तभी पुलिसवालों ने उन्हें बाहर खींच लिया और उनपर कई बार गोली चला दी. ब्लेक की पार्टनर लाक्विशा बुकर ने स्थानीय मीडिया को इस बात की पुष्टि की है कि घटना के वक्त कार के अंदर उनके तीन बेटे मौजूद थे. फायरिंग की इस घटना के बाद केनोशा के बाद अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन भड़क गए. लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क और मिनियापोलिस में भी लोग सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भी इन शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित हुए थे.
ब्लेक के परिवार ने शांति की अपील की
ब्लेक की मां जूलिया जैक्सन ने शांति की अपील करते हुए कहा, "जब मैं शहर से गुजर रही थी तो मैंने बहुत नुकसान देखा. यह मेरे बेटे या मेरे परिवार के विचार को नहीं दर्शाता है. अगर जेकब को पता चला कि हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है तो वह बहुत दुखी होगा." ब्लेक की मां ने आगे कहा, "जेकब के साथ न्याय होना चाहिए...मैं अपने बेटे के शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से इलाज के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं इससे पहले से भी अपने देश के ठीक होने के लिए प्रार्थना करती आई हूं." ब्लेक के परिवार ने गवर्नर से मुलाकात का वक्त मांगा है और परिवार के वकील ने ब्लेक को गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मामले की जांच विस्कॉन्सिन का न्याय विभाग कर रहा है जिसने इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं जारी की है. हालांकि ब्लेक के पिता ने कहा है कि उन्हें जांच पर भरोसा नहीं है.
एए/सीके (एपी, एफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore