1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिब्रिटेन

कौन हैं ब्रिटेन के पीएम बनने जा रहे किएर स्टार्मर

५ जुलाई २०२४

ब्रिटेन में लेबर पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है जिसके बाद सर किएर स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय है. कौन हैं किएर स्टार्मर?

https://p.dw.com/p/4htDi
ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता किएर स्टारमर
क्रिएर स्टारमर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैंतस्वीर: Kin Cheung/AP Photo/picture alliance

गुरुवार को हुए चुनाव में ब्रिटेन की लेबर पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि लेबर पार्टी लगभग 410 सीटें जीत सकती है, जबकि कंजरवेटिव पार्टी केवल 131 सीटों पर सिमट सकती है. यह परिणाम ब्रिटेन की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है. लेबर पार्टी पिछले 14 साल से सत्ता से बाहर थी.

इस जीत के साथ लेबर नेता सर किएर स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. स्टार्मर ने नतीजों का संकेत मिलने के बाद कहा, "यह अब हमारा समय है कि हम परिणाम दें."

कंजरवेटिव पार्टी के लिए यह चुनावी परिणाम एक ऐतिहासिक हार के रूप में देखा जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में पार्टी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें ब्रेक्जिट, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण आर्थिक संकट शामिल हैं. इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस की विवादास्पद नीतियों से भी पार्टी को नुकसान पहुंचा.

कौन हैं किएर स्टार्मर?

सर किएर स्टार्मर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता हैं, और उनकी राजनीतिक यात्रा और नीतियां उन्हें एक प्रगतिशील और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित नेता के रूप में जाहिर करती हैं. किएर स्टार्मर का जन्म 2 सितंबर 1962 को हुआ और वह सरे के ऑक्सटेड में पले-बढ़े.

वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता एक टूलमेकर थे और उनकी मां नर्स थीं, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून रोग, स्टिल्स डिजीज से पीड़ित थीं. इससे उनकी बोलने और चलने की क्षमता खत्म हो गई थी.

स्टार्मर ने रेगेट ग्रामर स्कूल से पढ़ाई की जो उनके दाखिले के दो साल बाद एक निजी स्कूल बन गया. उनकी स्कूल की फीस स्थानीय परिषद ने भरी थी. स्टार्मर अपने परिवार के पहले सदस्य थे जिसे यूनिवर्सिटी की शिक्षा मिली. उन्होंने कानून की पढ़ाई के लिए लीड्स और फिर ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया.

कानून और मानवाधिकारों में करियर

1987 में, स्टार्मर ने बैरिस्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और मानवाधिकार कानून में विशेषज्ञता हासिल की. बैरिस्टर के रूप में उनकी विदेश यात्राओं ने उन्हें कैरेबियन और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों को देखने का मौका दिया, जहां उन्होंने मृत्युदंड का सामना कर रहे कैदियों का बचाव किया. 1990 के दशक के दूसरे हिस्से में, उन्होंने मैकलाइबेल आंदोलन के कार्यकर्ताओं के लिए मुफ्त में अपनी सेवाएं दीं. इन कार्यकर्ताओं को पर्यावरणीय मुद्दों पर मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ पर्चे बांटने के लिए मुकदमों का सामना करना पड़ा था.

2008 में, स्टार्मर को इंग्लैंड और वेल्स में सबसे वरिष्ठ आपराधिक अभियोजक, डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशंस के रूप में नामित किया गया, जहां उन्होंने अपराध और न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इंग्लैंड के एक गांव ने घोड़े को बनाया मेयर

स्टार्मर का व्यक्तिगत जीवन भी उनकी सार्वजनिक छवि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनकी पत्नी विक्टोरिया अलेक्जेंडर एनएचएस में एक डॉक्टर हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी हैं. किएर स्टार्मर ने 2015 में होलबॉर्न और सेंट पैनक्रास के लिए सांसद के रूप में संसद में प्रवेश किया. उन्होंने तत्कालीन लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन की टीम में शैडो ब्रेक्जिट मंत्री के रूप में काम किया, जहां उन्होंने ब्रेक्जिट पर दूसरा जनमत संग्रह कराने का प्रस्ताव रखा.

प्रमुख नीतियां और वादे

2019 के आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी हार के बाद, स्टार्मर ने पार्टी नेतृत्व के लिए चुनाव लड़ा और अप्रैल 2020 में वह लेबर नेता बने. अपने विजय भाषण में उन्होंने लेबर पार्टी को "आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ एक नए युग में" ले जाने का वादा किया था.

 

सर किएर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने जो बड़े वादे किए हैं उनमें ब्रिटेन की स्वास्थ्य व्यवस्था एनएचएस की प्रतीक्षा सूचियों को कम करने के लिए हर हफ्ते 40,000 अधिक अपॉइंटमेंट उपलब्ध कराना शामिल है.

ब्रिटेन के चुनाव में आप्रवासन एक बड़ा मुद्दा था. लेबर पार्टी ने छोटी नावों के जरिए लोगों की तस्करी को रोकने के लिए 'सीमा सुरक्षा कमांड' स्थापित करने का वादा किया है. साथ ही, कानूनों में सुधार करके 15 लाख नए घर बनाने और नए आवास विकास में पहली बार घर खरीदने वालों को "पहली प्राथमिकता" देने की योजना का प्रस्ताव रखा है.

रिपोर्टः विवेक कुमार (रॉयटर्स)