अमेरिकी चुनाव: ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर
४ नवम्बर २०२०देश के एक तट से दूसरे तट तक सभी कांटे की टक्कर वाले राज्यों में स्थिति ऐसी है कि इस समय कौन जीत रहा है यह कहना मुश्किल है. फ्लोरिडा, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों में क्या होगा अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि दोनों प्रत्याशियों को कई जगह उम्मीद के अनुरूप विजय हासिल हुई. ट्रंप कांसास और नॉर्थ डकोटा जैसे राज्य जीते तो बाइडेन के खाते में कोलोराडो और वर्जीनिया आए.
स्विंग राज्यों में महत्वपूर्ण न्यू हैम्पशायर में बाइडेन जीते. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट चाहिए. सीएनएन के मुताबिक इस समय 192 मतों के साथ बाइडेन आगे चल रहे हैं. ट्रंप को अभी तक 114 मत मिलें हैं. करोड़ों मतदाता कुछ देर के लिए कोरोना वायरस और लंबी कतारों की चिंता छोड़ कर मतदान करने के लिए बाहर आ गए.
10.2 करोड़ मतदाता पहले ही शुरूआती मतदान का लाभ उठा कर अपना मत डाल चुके हैं. ये 2016 में डले कुल मतों का 73 प्रतिशत है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. चुनाव अधिकारी बहुत बड़ी संख्या में डाक के जरिए आए मतों की गिनती में भी व्यस्त हैं. कई जानकारों का कहना है कि इन्हीं मतों की वजह से इस बार आखिरी नतीजे आने में काफी समय लग सकता है.
अमूमन, डाक मतदान में डेमोक्रेट आगे रहते हैं और रिपब्लिकनों की कोशिश रहती है कि वो मतदान के दिन इस फासले को कम करें. सीनेट में बहुमत पाना भी दांव पर लगा हुआ है. अगर बाइडेन जीत जाते हैं तो एक दशक में पहली बार संपूर्ण रूप से सत्ता में आने के लिए डेमोक्रेटों को सीनेट में तीन सीटें चाहिए होंगी. सीनेट में बहुमत के नेता रिपब्लिकन मिच मैक्कोनेल केंटकी से दोबारा जीत चुके हैं. साउथ कैरोलाइना में रिपब्लिकन लिंडसे ग्रैहम भी जीत चुकी हैं.
अलाबामा में भी रिपब्लिकन टॉमी ट्यूबरविल ने जीत हासिल की है. उम्मीद की जा रही है कि हाउस डेमोक्रेटों के ही नियंत्रण में रहेगा. जैसे जैसे नतीजे आने शुरू हुए, देश में लोगों ने भारी हिंसा की आशंका में सुरक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दीं. व्हाइट हाउस के इर्द गिर्द भी एक नई फेन्स लगाई गई और न्यू यॉर्क से लेकर डेन्वर और मिनियापोलिस तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सुरक्षा के लिए बड़े बड़े बोर्ड लगा लिए.
(एपी से इनपुट्स के साथ)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore