कश्मीर में सेना की मदद ली, मां बेटी की हत्या
२४ अगस्त २०१०शकीला गोरसी और उनकी नौ साल की बेटी जरीना घाटी में बंद की वजह इलाज नहीं करा पा रही थीं. आखिरकार उन्होंने सेना के अस्पताल में जाकर इलाज कराने का फैसला किया. इलाज तो हुआ, लेकिन बाद में इसकी कीमत बहुत महंगी पड़ी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले में रविवार देर रात चार संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद हुसैन गोरसी के घर घुस आए. उनका कहना था कि गोरसी की पत्नी ने सेना के अस्पताल में जाकर बहुत बड़ा पाप किया है और इसकी सजा हुसैन को मिलेगी.
पुलिस के मुताबिक हुसैन गोरसी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी और बच्ची ने चारों संदिग्धों से दया की भीख मांगी और कहा कि आगे से वे इस बात का ध्यान रखेंगे. लेकिन संदिग्धों का कलेजा नहीं पसीजा और उन्होंने मां बेटी के कलेजे में गोलियां उतार दीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक चारों संदिग्ध लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं और इलाके में सक्रिय रहे हैं. अलगाववादी नेताओं की अपील पर गांव का मेडिकल केंद्र बंद था. लिहाजा मां बेटी इलाज के लिए राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिक अस्पताल में चली गई थीं. यह वही इलाका है, जहां 2003 में 24 कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई थी.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एम गोपालकृष्णन