किसान आंदोलन के बीच सरकार का साथ देते भारतीय सितारे
रिहाना और ग्रेटा थुनबर्ग जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों द्वारा भारतीय किसानों के प्रदर्शनों के मुद्दे को उठाने के बाद कई भारतीय सेलेब्रिटी भारत सरकार के समर्थन में उतर आए हैं. एक नजर इन सेलिब्रिटी समर्थकों पर.
लता मंगेशकर
भारत रत्न लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि भारत के लोग अपनी समस्याओं का समाधान खुद करने में सक्षम हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए हैशटैग इंडियाटुगेदर और इंडियाअगेंस्टप्रोपगैंडा भी लगाए.
सचिन तेंदुलकर
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी इन्हीं हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा कि भारत के फैसले भारत के लोगों को ही लेने चाहिए और बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन भागीदार नहीं.
करण जौहर
मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंडियाटुगेदर हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा कि हमारे किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं और हमें किसी को भी हमें विभाजित नहीं करने देना चाहिए.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर एकजुट बने रहने की अपील की और कहा कि उन्हें यकीन है कि सभी पक्ष एक मैत्रीपूर्ण समाधान निकाल लेंगे.
अक्षय कुमार
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि किसानों के मुद्दों का समाधान निकालने की कोशिशें साफ दिख रही हैं और ऐसे में हमें मतभेद कराने वालों पर ध्यान देने की जगह एक मैत्रीपूर्ण समाधान का समर्थन करना चाहिए.
सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी विदेश मंत्रालय के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं होता, इसीलिए हमें हमेशा चीजों को व्यापक रूप में समझना चाहिए.
सायना नेहवाल
विश्व में पहले स्थान पर रह चुकीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हूबहू वही लिख कर ट्वीट किया जो अक्षय कुमार ने लिखा था.
अजय देवगण
अभिनेता अजय देवगण ने भी इस मुहिम में साथ देते हुए ट्वीट कर लोगों से अपील की कि वे भारत और भारत की नीतियों के खिलाफ किसी झूठे प्रोपेगैंडा में ना फंसें.
अजिंक्या रहाणे
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने ट्वीट कर कहा कि एकजुट बने रहें और अपने आंतरिक मुद्दों का समाधान ढूंढने की कोशिश करें.
कंगना रणौत
हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री कंगना रणौत ने कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने रिहाना को "पोर्न गायिका" और प्रदर्शन कर रहे किसानों को "आतंकवादी" बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने देश को बेच नहीं रहे हैं.