गेटवे ऑफ इंडिया पर फेरी सेवा बंद होगी
२ नवम्बर २०१०अमेरिकी राष्ट्रपति 6 नवंबर को मुंबई में कदम रखेंगे. गेटवे एलीफैंटा जल वाहातुक सहकारी संस्था के महासचिव इकबाल मुकादम ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "5 नवंबर से अगले तीन दिन के लिए गेटवे ऑफ इंडिया के चार घाटों से किसी भी नाव को चलाने की इजाजत नहीं होगी. पुलिस के आदेश के बाद हमने बोट मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है."
इन आदेशों ने हालांकि बोट मालिकों को परेशान कर दिया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे वक्त में आ रहे हैं जब उनके लिए कमाई का सबसे बढ़िया मौका होता है. इकबाल मुकादम ने कहा, "दीवाली का सप्ताह हमारे लिए सबसे शानदार कमाई का मौका होता है, समंदर में वक्त गुजारने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन ओबामा के कार्यक्रम से हमारा धंधा रुक जाएगा."
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सुरक्षा के लिहाज से किसी भी कोने को छोड़ना नहीं चाहते. ओबामा के मुंबई में रहने के दौरान गेटवे पर निजी बोट की जगह सरकारी बोट तैनात होंगी जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान गश्त लगाएंगे. मुंबई का तोज होटल गेटवे ऑफ इंडिया पर बिल्कुल सामने की तरफ है. इसी होटल में ओबामा 6 और 7 नवंबर को रहेंगे.
हर रोज करीब 90 बोट सैलानियों को मुंबई हार्बर पर एलीफैंटा की गुफाओं तक लेकर जाती हैं. इन तीन दिनों में मुंबई पुलिस के 450 जवान एके 47 और दूसरे हथियारों से लैस होकर करीब पांच नॉटिकल माइल्स के इस इलाके की निगहबानी करेंगे. मुंबई पुलिस ने सभी बोट मालिकों को उनके सभी कर्मचारियों के आईडी प्रूफ ओबामा के आने से पहले थाने में जमा करने को कहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार