पाकिस्तान ने मांगी समझौता धमाके की जांच रिपोर्ट
११ जनवरी २०११निरुपमा राव ने इस मामले में दिए अपने बयान में कहा कि जांच एक चलती रहने वाली प्रक्रिया थी और इस मामले में विदेश मंत्रालय लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है. विदेश सचिव ने पत्रकारों से कहा, "मैं इस बारे में आपको केवल कुछ सच्चाइयों की जानकारी देना चाहती हूं. हमारे कार्यवाहक उप उच्चायुक्त जीवी श्रीनिवास को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तलब किया था और उन्होंने समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके की जांच के बारे में मीडिया में आई खबरों के बारे में जानकारी मांगी. इस दौरान सिर्फ इसी मसले पर चर्चा हुई."
इसके साथ ही निरुपमा राव ने ये भी बताया, "पाकिस्तान ने इस मामले में भारत से जानकारी मांगी है. इस्लामाबाद में हमारे उच्चायुक्त ने इस बारे में हमसे चर्चा की और फिलहाल इस बारे में और कोई बात नहीं हुई है." पाकिस्तान के पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए निर्धारित समय सीमा के बारे में बताने से विदेश सचिव ने इंकार कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि जांच चल रही है और वो विदेश मंत्रालय इस मामले में लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है. श्रीनिवास को पाकिस्तान के विदेश विभाग में दक्षिण एशिया के निदेशकर अफ्रासियाब मेहदी हाशमी ने बुलाया था और उन्होने कहा कि जांच में मिली जानकारियों को भारत को जितनी जल्दी हो सके पाकिस्तान को दे देनी चाहिए.
दिल्ली की विशेष अदालत में समझौता एक्सप्रेस धमाके के बारे में असीमानंद के कबूलनामे के सामने आने के बाद पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान भी जारी किया थी. इसमें भारतीय उच्चायुक्तों का ध्यान जांच के बारे में मीडिया में आ रही खबरों की ओर खींचा गया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ओ सिंह