फिक्सिंग के आरोपी तीनों क्रिकेटर टीम से बाहर
२ सितम्बर २०१०पाकिस्तानी टीम के मैनेजर यावर सईद ने दागी खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की सूचना देते हुए कहा, "बट, आमेर और आसिफ को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है. पहले 16 खिलाड़ियों की टीम थी अब 13 ही बचे हैं." सईद ने यह जानकारी टॉन्टन शहर में दी.
गुरुवार को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और लंदन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कप्तान बट, आमेर और आसिफ की क्लास लगाई. लंदन पहुंच पीसीबी प्रमुख एजाज बट ने दागी खिलाड़ियों से सफाई मांगी. उच्चायुक्त ने भी पूछताछ की. इन मुलाकातों के बाद ही तीनों क्रिकेटरों को बाहर करने का एलान टीम मैनेजर ने किया.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर से दो ट्वेंटी20 और फिर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
यावर सईद का कहना है कि आरोपी खिलाड़ियों को निलंबित नहीं किया गया है. लेकिन वनडे सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों की बुलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. सईद का यह भी कहना है कि उनकी जगह नए खिलाड़ी बुलाए जा रहे हैं. हो सकता है कि वनडे सीरीज से भी तीनों की छुट्टी कर दी जाए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कहता रहा है कि जांच पूरी होने तक आरोपी खिलाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन अब कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगातार दवाब बनाया हुआ है.
तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में मैच फिक्सिंग की. मामले की जांच स्कॉटलैंड यार्ड कर रही है. एक खिलाड़ी के कमरे से हजारों पाउंड मिल चुके हैं. सट्टेबाजों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. ब्रिटेन के न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अख़बार के मुताबिक सट्टेबाज मजहर से साठ गांठ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने जानबूझ कर तीन नो बॉलें फेंकी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादनः ए कुमार