1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानसंयुक्त राज्य अमेरिका

बोइंग का स्टारलाइनर भी स्पेस स्टेशन तक पहुंचने में कामयाब

२१ मई २०२२

बोइंग का अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया गया कैप्सूल आखिरकार पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर डॉक करने में कामयाब हो गया. कई सालों की गलतियों और नाकामियों के बाद बोइंग ने शुक्रवार को यह बड़ी कामयाबी हासिल की.

https://p.dw.com/p/4Bg5z
बोइंग का स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉकिंग में कामयाब हो गया
बोइंग का स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉकिंग में कामयाब हो गयातस्वीर: NASA /AP/picture alliance

स्टारलाइनर के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही स्पेस कैप्सूल बनवाने के लिए कंपनियों में होड़ पैदा करने की लंबे समय से चली आ रही नासा की कोशिशें कामयाब हो गईं.

स्पेस एक्स पहले ही यह काम कर चुका है. इलॉन मस्क की इस कंपनी ने तीन साल पहले इसकी शुरुआत की थी. तब से अब तक अंतरिक्ष यात्री और सैलानियों समेत 18 लोग इन कैप्सूलों के जरिये अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं.

नासा को अंतरिक्ष के लिए चाहिए कई टैक्सियां

नासा के अंतरिक्ष यात्री बॉब हाइन्स ने स्पेस स्टेशन से रेडियो पर कहा, "आज मील का एक बड़ा पत्थर हासिल हुआ है. स्टारलाइनर स्टेशन के सामने बहुत खूबसूरत दिख रहा है."

इससे पहले बोइंग का स्टारलाइनर सिर्फ एक बार ही अंतरिक्ष में गया था, लेकिन वह कभी भी स्टेशन के पास नहीं पहुंच पाया और एक गलत कक्षा में फंस कर रह गया. इस बार काफी बदलाव के साथ तैयार हुआ अंतरिक्ष यान गुरुवार को लॉन्च होने के 25 घंटे बाद सही जगह पहुंचकर स्टेशन पर डॉक करने में कामयाब रहा. शुरुआत में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन इसके बाद कोई और परेशानी नहीं हुई. अगर स्टारलाइनर का बाकी मिशन सही से पूरा हो जाता है, तो इस साल के आखिर तक बोइंग क्रू के साथ पहली बार अंतरिक्ष जाने में सफल हो जायेगा. इस बार यान में सिर्फ डमी और कुछ दूसरी चीजें रखकर भेजी गई हैं.

गुरुवार को स्टारलाइनर ने उड़ान भरी थी
गुरुवार को स्टारलाइनर ने उड़ान भरी थीतस्वीर: Joel Kowsky/NASA/AP/picture alliance

नासा अंतरिक्षयात्रियों के लिए टैक्सी सेवा में बहुतायत चाहती है. नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन का कहना है कि बोइंग का स्टारलाइनर के साथ लंबा सफर दो तरह के क्रू कैप्सूल का महत्व बताता है. अमेरिका के शटल प्रोग्राम बंद करने के बाद से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री रूसी रॉकेटों से यात्रा करने पर मजबूर हो गये थे. 2020 में स्पेसएक्स के रॉकेटों में अंतरिक्ष यात्रियों के जाने के बाद नासा की रूस पर निर्भरता खत्म हुई.

यह भी पढ़ेंः पूरी तरह से निजी अंतरिक्ष यात्रियों की टीम जाएगी आईएसएस

कई बार मिली नाकामी

2019 में बोइंग के स्टारलाइनर का पहला परीक्षण सॉफ्टवेयर की गड़बड़ियों के कारण फंस गया और मिशन इतना छोटा हो गया कि इसे अंतरिक्ष यान कहा भी नहीं जा सका. इन गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद जब कैप्सूल दूसरी बार उड़ान भरने वाला था, तभी वाल्वों में गड़बड़ी हो गई और फिर काउंटडाउन रोकना पड़ा. इस बार कुछ और सुधार हुए. इस दौरान बोइंग का 60 करोड़ डॉलर से ज्यादा अतिरिक्त खर्च हुआ.

शुक्रवार को स्टारलाइनर के स्पेस स्टेशन के करीब जाने से पहले जमीन पर मौजूद बोइंग के कंट्रोलरों ने कैप्सूल की कुशलता का अभ्यास किया और इसके रोबोटिक विजन सिस्टम को परखा. सब कुछ अच्छी तरह से काम कर रहा था. बोइंग का कहना है कि कूलिंग लूप और दो थ्रस्टर ठीक से काम नहीं कर रहे थे. हालांकि, कैप्सूल के लिए कई और थ्रस्टर वहां मौजूद थे, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई.

इस साल के आखिर तक यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष जा सकता है स्टारलाइनर
इस साल के आखिर तक यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष जा सकता है स्टारलाइनरतस्वीर: NASA TV/AFP

स्टारलाइनर जब स्पेस स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर था, तब ह्यूस्टन में बोइंग के फ्लाइट कंट्रोलर कैप्सूल के कैमरे से स्पेस स्टेशन को देख सकते थे. स्टेशन पर मौजूद बॉब हाइन्स ने मजाक किया, "हम हाथ हिला रहे हैं. क्या तुम हमें देख सकते हो?"

यह भी पढ़ेंः बिना पायलट के रॉकेट में छह सवारियां अंतरिक्ष की सैर को तैयार

चमचमाते सफेद और नीले रंग का कैप्सूल स्टेशन से 10 मीटर की दूरी पर करीब 2 घंटे तक अटका रहा, क्योंकि फ्लाइट कंट्रोलर इसके डॉकिंग रिंग को एडजस्ट कर रहे थे और इस तरह से यह तय किया गया कि सब कुछ बिल्कुल ठीक रहे. आखिरकार जब हरी बत्ती जली, तो स्टारलाइनर ने महज चार मिनट में ही यह फासला तय कर लिया. स्टेशन पर डॉक करने के बाद स्टेशन और धरती, दोनों जगह तालियां बजीं. इस मौके पर हाइंस ने कहा, "स्टारलाइनर इसके (डमी) कमांडर रोजी और रॉकेटियर और उन सभी लोगों, जिन्होंने अपना दिल और दिमाग इस वाहन और मिशन में लगाया है, उन सबका इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में स्वागत है."

स्पेस स्टेशन पर मौजूद सातों एस्ट्रोनॉट राशन का सामान और दूसरी चीजें स्टारलाइनर से उतारेंगे और कुछ प्रयोग करेंगे. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से उलट स्टारलाइनर अगले बुधवार को न्यू मेक्सिको में उतरने की कोशिश करेगा.

एनआर/वीएस (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी