1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्वोत्तम शॉर्टलिस्ट में बायर्न के चार

१० जुलाई २०१३

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के चार खिलाड़ी यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा की 2012-13 के लिए सर्वोत्तम खिलाड़ी चुनने के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इस बार इस लिस्ट में स्पेन के सिर्फ दो खिलाड़ी हैं.

https://p.dw.com/p/194sd
तस्वीर: Reuters

इस साल तीन तीन चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले बायर्न के थोमस मुलर, फ्रांक रिबेरी, आर्यन रोबेन और बास्टियान श्वाइन्श्टाइगर को नामांकित किया गया है. बायर्न ने 2012-13 के सीजन में जर्मन चैंपियनशिप जीतने के अलावा जर्मन कप और चैंपियंस लीग जीती है.

पिछले साल यूरोप के सर्वोत्तम खिलाड़ी के चुनाव के अंतिम तीन दावेदार स्पेनी क्लबों बार्सिलोना या रियाल मैड्रिड के थे. बाजी बार्सिलोना के मिडफील्डर आंद्रेस इनिएस्ता मार ले गए थे. इस बार दस खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में बार्सा के लियोनेल मेसी और रियाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. मेसी ने 2011-12 में सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब जीता था.

टोटेनहैम हॉटस्पर के गैरेथ बेल अकेले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं जिंहे नामांकित किया गया है, हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के रॉबिन फान पर्सी के नामांकन से इंगलिश प्रीमियर लीग को एक और जगह मिल गई है. पैरिस की सां जैरमां के ज्लाटान इब्राहिमोविच को भी अंतिम दस की सूची में चुना गया है.

FC Bayern München Deutscher Meister 2012/13
तस्वीर: Reuters

बायर्न के चार खिलाड़ियों के अलावा डॉर्टमुंड के रोबर्ट लेवांडोव्स्की भी सर्वोत्तम खिलाड़ी के चुनाव वाली इस सूची पर हैं. उनका क्लब डॉर्टमुंड लंदन के वेंबली स्टेडियम में हुए चैंपियंस लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख से हार गया था.

पुरस्कार का फैसला यूएफा के 53 सदस्य देशों के पत्रकारों की एक जूरी वोट के जरिए करती है. दस खिलाड़ियों की सूची में से अंतिम तीन खिलाड़ियों का चुनाव होगा. इसकी घोषणा 6 अगस्त को होगी. दूसरे मतदान में 29 अगस्त को मोनैको में चैंपियंस लीग के ग्रुप लेवल ड्रॉ के दौरान लाइव वोट के जरिए साल का सर्वोत्तम खिलाड़ी चुना जाएगा.

यूएफा ने एक बयान में कहा है कि वह सर्वोत्तम यूरोपीय महिला खिलाड़ी का पुरस्कार भी शुरू कर रहा है. पहले विजेता की घोषणा 5 सितंबर को होगी.

एमजे/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें