1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारे शो का बाप है मेरा शोः राखी सावंत

७ अक्टूबर २०१०

बिंदास तेवर और बिंदास बोलियों के लिए मशहूर राखी सावंत का दावा है कि उनका शो सारे शो का बाप होगा. राखी के शो के सामने होंगे अक्षय कुमार, सलमान खान और अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले टेलिविजिन शो.

https://p.dw.com/p/PXbg
तस्वीर: UNI

राखी का इंसाफ यही नाम है राखी सावंत के नए शो का. इस शो में राखी एक जज बनी हैं जो दहेज, संपत्ति, अवैध संबंध और कास्टिंग काउच जैसी शिकायतों की सुनवाई कर इंसाफ करेंगी. राखी का कहना है कि उनका शो सारे टेलिविजिन शो का बाप होगा और दर्शक उनके शो और उसमें उनके काम को खूब पसंद करेंगे.

Salman Khan
सामने सलमानतस्वीर: AP

बुरी लड़की वाली अपनी छवि को मीडिया की कारस्तानी बताने वाली राखी का दावा है कि नया शो उनकी छवि को पूरी तरह से बदल देगा. राखी का कहना है कि वो पूरे दिल से इंसाफ करेंगी और तब लोगों को पता चलेगा कि असली राखी कैसी है. वो कहती हैं," मेरा शो एक बिल्कुल नए तरह का है क्योंकि मैं दिल से इंसाफ करूंगी और मुझे पसंद करने वाले लोग इस शो को भी खूब पंसद करेंगे. अब लोगों का असली राखी से सामना होगा."

जज बनने का मतलब ये कतई नहीं है कि राखी अपनी ग्लैमर क्वीन वाली छवि के साथ कोई समझौता करेंगी. जज के रूप में भी जलवा कायम रहेगा. राखी ने इस बात के संकेत देते हुए कहा," जज बनने के लिए साड़ी पहनना जरूरी नहीं है. मैं कोई सास बहू वाला सीरियल नहीं कर रही हूं कि मेरे लिए साड़ी और सूट पहनना जरूरी हो. मेरी पहचान ग्लैमर क्वीन के रूप में है और मैं अपनी इस छवि को इस शो में भी बनाए रखूंगी."

राखी के इस शो की शूटिंग के दौरान एक बार हंगामा भी हो गया. राखी के मुताबिक, "केस की सुनवाई के दौरान एक पति पत्नी भड़क गए. पर शुक्र है कि मेरे साथ मेरे करन अर्जुन(बॉ़डीगार्ड) थे, लेकिन मैं बहुत डर गई थी." हालांकि राखी ये भी कहती हैं कि वो किसी से नहीं डरतीं क्योंकि जीसस उनके साथ हैं और वो बिल्कुल सही फैसला करेंगी.

इससे पहले राखी ने रियलिटी शो के जरिए अपना जीवन साथी चुनने का एलान करके हलचल मचा दी थी. राखी का स्वयंवर काफी हिट भी हुआ. हालांकि उसके तुरंत बाद आया शो उतना कामयाब नहीं रहा. राखी का ये नया शो भी एनडीटीवी इमेजिन पर शुरू होने वाला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें