1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैकरों ने मास्टरकार्ड वेबसाइट ठप की

९ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाजे के समर्थकों ने दुनिया की नंबर दो क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टर कार्ड की बेवसाइट पर हल्ला बोला. मास्टर कार्ड की वेबसाइट कई घंटों से ठप.हैकरों ने चैट रूम में एक दूसरे को बधाई दी.

https://p.dw.com/p/QTnk
तस्वीर: dpa

मास्टर कार्ड की वेबसाइट हैक करने वालों ने अपने चैट रुम संदेशों में कहा, ''मास्टर कार्ड की वेबसाइट अब भी ठप पड़ी. भाड़ में जाओ'' एक दूसरे संदेश में कहा गया, ''वाह...सबने शानदार काम किया.'' विकीलीक्स ने कुछ ही दिन पहले अमेरिकी अधिकारियों की अन्य देशों के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णियां सावर्जनिक की थी. इससे अमेरिकी सरकार शर्मसार हुई और उसने विकीलीक्स की कड़े शब्दों में निंदा की.

सरकार के कड़े रुख के बाद अमेरिकी कंपनी मास्टर कार्ड ने भी विकीलीक्स के एकाउंट में पैसे का ट्रांसफर बंद कर दिया. माना जा रहा है कि मास्टर कार्ड के इस कदम ने असांज और विकीलीक्स के प्रशसंकों को नाराज कर दिया. प्रशंसकों ने खुलकर ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तरह तरह की चर्चाएं की. उन्होंने हैंकिंग प्रोग्राम कहा मिलेगा, यह जानकारी एक दूसरे से साझा की. इसके बाद इंटरनेट पर आसानी एक उपलब्ध एक हैकिंग प्रोग्राम की मदद ली और मास्टर कार्ड की वेबसाइट को ठप कर दिया.

यूएस साइबर कॉन्सिक्वेंसेज यूनिट के चीफ टेक्नॉलजी अफसर जॉन बमगार्नर कहते हैं, ''ऐसे हमलों की शुरुआत करना बहुत आसान है.'' इंटरनेट पर ऐसे कई सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जो बेहद आधुनिक हैं और हैकर उन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इन हमलों के जवाब में मास्टर कार्ड ने कहा कि उसकी कुछ सेवाएं बाधित हुई हैं लेकिन काम काज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि विकीलीक्स के समर्थक आने वाले दिनों में कई अन्य वेबसाइटों पर भी इसी तरह के हमले करेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी