जल्द होगा महिला आईपीएल का आगाज
८ मार्च २०२२भारतीय महिला क्रिकेटरों की मांग है कि पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए. उनका कहना है कि महिलाएं अधिक टीमों और खिलाड़ियों के साथ अपने खुद के विस्तारित टूर्नामेंट की हकदार हैं. भारत में लंबे समय से महिला इंडियन प्रीमियर लीग की मांग होती रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि वीमन टी20 चैंलेंज ट्रॉफी इस साल भी जारी रहेगी और जल्द ही चीजें बदल जाएंगी.
शाह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीसीसीआई न केवल ईमानदार है बल्कि जल्द ही आईपीएल की तरह एक पूर्ण महिला लीग शुरू करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है."
क्या भारत स्पॉट फिक्सिंग का गढ़ बन चुका है
उन्होंने कहा, "महिला टी20 चैलेंज में फैंस और खिलाड़ियों में भारी दिलचस्पी एक उत्साहजनक संकेत है और हम सभी इसे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सभी चाहते हैं कि महिला क्रिकेटरों के लिए आईपीएल जैसी लीग हो." कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. जबकि पिछले साल का आधा आयोजन भारत और यूएई में हुआ.
आईपीएल के मैदान पर भिड़ सकते हैं एमेजॉन और रिलायंस
इस बीच आईपीएल 2022 के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. 26 मार्च से शुरू हो रहे मुकाबले में मुंबई और चेन्नई की टीम अपना पहला मैच खेलेगी. इस बार के सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. शाह ने कहा कि बोर्ड दर्शकों की उपस्थिति पर "वेट एंड वॉच" की नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों के आधार पर दर्शकों पर फैसला लिया जाएगा.
एए/सीके (रॉयटर्स)