डॉनल्ड ट्रंप को करना होगा महाभियोग का सामना
६ दिसम्बर २०१९अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने को प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने मंजूरी दे दी है. नेन्सी पेलोसी ने सांसदों को महाभियोग की धाराओं का मसौदा तैयार करने को कहा है. संसद के निचले सदन की इंटेलिजेंस कमेटी इस मसौदे को तैयार करने में पहले से ही जुटी है.
स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति ने संविधान का गंभीर उल्लंघन किया है. पेलोसी के मुताबिक, "हमारा लोकतंत्र दांव पर है. राष्ट्रपति ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है सिवाय इसके की कार्रवाई की जाए."
पेलोसी ने आगे कहा, "राष्ट्रपति एक बार फिर पद का दुरुपयोग करने की कोशिश करने रहे हैं. वे चुनाव में अपने लाभ के लिए ऐसा करना चाह रहे हैं. वह सत्ता के दुरुपयोग में लिप्त हैं. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने और चुनावों की अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश की."
एक दिन पहले तीन कानूनी विद्धानों ने सांसदों से कहा था उन्हें लगता है कि ट्रंप ने जो कार्रवाई की है वह अमेरिकी संविधान के तहत महाभियोग के अंतर्गत आता है. हालांकि एक कानूनी जानकार ने इस मत के खिलाफ अपनी राय दी थी.
प्रतिनिधि सभा में बहुमत रखने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी को ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर आसानी से जीत मिलने की संभावना है. पेलोसी ने कहा, "हम ऐसा बहुत ही दुखी मन से करेंगे लेकिन हमें यह काम विश्वास और विनम्रता के साथ करना है क्योंकि हमारे दिलों में अमेरिका के प्रति प्यार भरा है."
अमेरिकी संसद के इतिहास में इससे पहले सिर्फ तीन बार राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की जांच चलाई गई है. संविधान के मुताबिक अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पास महाभियोग की जांच करने और उसके लिए नियम बनाने का अधिकार है जबकि महाभियोग पर मुकदमा चलाने और उसे पास करने का अधिकार सीनेट के पास है.
इस समय संसद के निचले सदन में डेमोक्रैटिक पार्टी बहुमत में हैं जबकि सीनेट में बहुमत का आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पास है. अनुमान है कि सबकुछ तय समय पर होता है तो निचले सदन में ट्रंप के खिलाफ 25 दिसंबर के आसपास मतदान हो सकता है.
ट्रंप ने कहा हम जीतेंगे
पेलोसी के बयान के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "डेमोक्रैट्स मुझ पर निरर्थक महाभियोग चलाने की योजना बना रहे हैं. इसका मतलब है कि शायद ही कभी इस्तेमाल किए गए महाभियोग कानून का भविष्य के राष्ट्रपतियों पर हमले करने के लिए नियमित रूप से इस्तेमाल होगा. "
ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, "अमेरिका के संस्थापकों के दिमाग में यह बात नहीं थी. एक अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन आज से पहले कभी इतने एकजुट नहीं थे. हालांकि महाभियोग के खिलाफ लड़ाई हम जीतेंगे."
ट्रंप पर आरोप
यह पूरा मामला ट्रंप के खिलाफ एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद शुरू हुआ. यह शख्स अमेरिकी खुफिया तंत्र से जुड़ा हुआ है और उसने 25 जुलाई को ट्रंप के एक फोन कॉल के बारे में जानकारी दी . ट्रंप पर आरोप है कि अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को बदनाम करने के मकसद से यूक्रेन को उनके खिलाफ जांच कराने पर मजबूर करने की कोशिश की. अमेरिका के संघीय कानून में चुनाव के उम्मीदवारों पर विदेशी सहायता लेने की रोक है.
एए/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore