सऊदी में कफाला सिस्टम में फंसे प्रवासी
८ जुलाई २०२०कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब से प्रवासी श्रमिकों का बड़ा तबका पलायन कर रहा है लेकिन अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि संभावित रूप से लाखौं अवैध श्रमिक सऊदी अरब में फंसे हुए हैं, जो कि इस बीमारी से लड़ने के प्रयासों को जटिल बना रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी ने श्रमिकों के साथ होने वाले प्रणालीगत अन्याय को नंगा कर दिया है, भीड़भाड़ वाले आवासीय परिसर में रहना, नियोक्ता द्वारा शोषण और सहारे की कमी से सऊदी में अवैध रूप से रह रहे श्रमिक जूझ रहे हैं.
अधिकार समूहों ने सऊदी अरब से लंबे समय से चल रही श्रम नीति में सुधार की मांग की है. साथ ही उनकी मांग है कि कर्ज में डूबे गरीब श्रमिकों को सऊदी माफ कर दे और उन्हें जाने दे ताकि उस स्थिति से बचा जा सके जिससे महामारी के बढ़ने का खतरा हो. दरअसल समस्या की जड़ "कफाला" प्रायोजन प्रणाली है, जिसे आलोचक आधुनिक समय की गुलामी कहते हैं. कफाला के तहत श्रमिक अपने नियोक्ता के साथ एक तरह से बंध जाता है, सऊदी नियोक्ता की मंजूरी के बिना श्रमिक राज्य से बाहर नहीं जा सकते और ना ही नौकरी बदल सकते हैं.
गिरफ्तारी से बचने के लिए 45 साल के हातिम छिपे हुए हैं. एएफपी ने चार ऐसे श्रमिकों से बात की जिनके पास दस्तावेज नहीं है. हातिम कहते हैं, "मेरे छह बच्चे, बूढ़ी मां और बहन सूडान में बहुत कठिन स्थिति में रह रही हैं. लेकिन मैं और ज्यादा बदहाली में जी रहा हूं." रियाद के एक मैले और छोटे अपार्टमेंट में वह और अन्य कर्मचारियों के साथ रहते हैं. हातिम कहते हैं, "प्रायोजन प्रणाली बहुत अन्यायपूर्ण है."
हातिम नौकरी करने साल 2016 में सऊदी अरब आए थे. सऊदी अरब में एक करोड़ के करीब विदेशी नागरिक काम करते हैं, हाल के वर्षों में देश लाखों गैर कानूनी रूप से काम कर रहे मजदूरों को निष्कासित कर चुका है. लेकिन हातिम की तरह कई ऐसे हैं जिनके ऊपर कर्ज है और वे देश छोड़कर तब तक नहीं जा सकते जब तक वे अपना कर्ज चुका ना दें. प्रवासी के अधिकारों के लिए काम करने वाले अनस शाकिर कहते हैं, "सऊदी सरकार को अनियमित प्रवासियों के लिए अपनी स्थिति को नियमित करने या अपने वतन लौटने के लिए एक माफी की पेशकश करनी चाहिए."
सऊदी अरब में अब तक कोरोना वायरस के दो लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से दो हजार लोगों की जान चली गई है. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर और नर्स भी मृतकों में शामिल हैं. साथ ही आईसीयू पर अत्यधिक बोझ है. सऊदी नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से खुले तौर पर विदेशी कामगारों को देश से बाहर निकालने की मांग, वे उन पर बीमारी फैलाने का आरोप लगाते हैं.
मार्च में एक असामान्य घोषणा में सऊदी अरब ने अवैध श्रमिकों को बिना शुल्क कोरोना वायरस के इलाज की पेशकश की और इलाज के लिए आगे आने पर कोई प्रतिशोध का वादा नहीं किया. सालों की बदसलूकी झेल रहे श्रमिक इस पेशकश में शंका महसूस करते हैं. तीन और अवैध कर्मचारियों ने एएफपी से कहा कि अगर उन्हें संक्रमण हो जाता है तो वे सामने नहीं आना चाहेंगे. इनमें दो लोग मिस्र और एक बांग्लादेश का नागरिक है. मिस्र के रहने वाले 36 साल के शख्स का कहना है कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि मेरी गिरफ्तारी नहीं होगी.
कफाला सिस्टम अब भी मौजूद है. फरवरी में सऊदी मीडिया ने कहा था कि सरकार जल्द ही इस सिस्टम को खत्म कर देगी. हातिम के बुरे दिन उसी दिन से शुरू हो गए जब उसके मालिक ने कमाई से बड़ा हिस्सा मांगना शुरू कर दिया, मोटी रकम मांग कर उसे हर साल रेसिडेंस परमिट मुहैया कराने का लालच दिया गया.
विदेशी श्रमिकों का कहना है कि वो अपने प्रायोजकों की इस तरह की उगाही के जोखिम से घिरे रहते हैं. अपने देश में कर्ज लेकर विदेश आने वाले श्रमिकों के लिए कानूनी तौर पर काम करने के लिए कफाला ही सहारा होता है, वह एक तरह का प्रायोजक होता है. प्रायोजक या तो कोई स्थानीय नागरिक या फिर कंपनी भी हो सकती है. कफाला के तहत नौकरी बदलने या वतन लौटने पर प्रायोजक से अनुमति लेनी पड़ती है.
एए/सीके (एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore