अमेरिका में नतीजे आए नहीं पर ट्रंप ने किया जीत का दावा
४ नवम्बर २०२०इस बीच, वोटों की गिनती जारी है और दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर चल रही है. राष्ट्रपति भवन के पोडियम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने सबसे पहले अपने परिवार और वोटरों का आभार जताया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो ना सिर्फ जीत गए हैं बल्कि भारी मतों से जीत रहे हैं.
हालांकि अभी बड़ी संख्या में वोटों की गिनती का काम बाकी है. ट्रंप ने अब तक आए नतीजों को गलत बताया और कहा कि यह प्रक्रिया, "हमारे देश के साथ एक बड़ा धोखा है." हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस धांधली का कोई सबूत नहीं है.
वोटों की गिनती पूरी रात चलती रही और अभी कई प्रमुख राज्यों के नतीजे आने बाकी हैं. ट्रंप का कहना है, "हम इसे जीतेंगे और जहां तक मेरी बात है तो हम पहले ही जीत चुके हैं." ट्रंप ने कहा है, "हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं हम वोटिंग को रुकवाना चाहते हैं." वास्तव में अब और मतदान नहीं होगा और केवल मतों की गिनती होगी.
डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने कहा है कि अगर डॉनल्ड ट्रंप सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी पर अमल करते हैं तो उनकी लीगल टीम उसका विरोध करने के लिए तैयार है. बाइडेन के कैम्पेन मैनेजर जे ओ माले डीलन ने बयान जारी कर कहा है, "अगर राष्ट्रपति वोटों के सही टेबुलेशन को रोकने के लिए कोर्ट जाने की धमकी पर आगे बढ़ते हैं तो हमारी लीगल टीम तैनात किए जाने के लिए तैयार है जो उनके कदमों का विरोध करेगी."
डीलन ने यह भी कहा, "हमारे इतिहास में कभी किसी राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय चुनाव में अमेरिकी लोगों की आवाज छीनने की कोशिश नहीं की."
इससे पहले अपने गृहराज्य डेलावेयर में जो बाइडेन ने कहा, "हमें यकीन है कि हम इस चुनाव को जीतने की राह पर हैं. हम जहां हैं वहां हमें अच्छा महसूस हो रहा है." अपनी बीवी जिल बाइडेन के साथ बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया.
इसी दौरान डेमोक्रैट उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ एरिजोना में जीत दर्ज की है. यहां दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा संघर्ष था. चार साल पहले यहां डॉनल्ड ट्रंप को जीत मिली थी लेकिन इस बार बाइ़डेन यहां बाजी मार ले गए. जो बाइडेन की जीत में एरिजोना की जीत की बड़ी भूमिका हो सकती है. बीते 72 सालों में यह पहली बार है जब एरिजोना ने डेमोक्रैटिक उम्मीदवार को अपना मत दिया है. एरिजोना उन आधा दर्जन राज्यों में शामिल है जिनमें जीत से इस बार के चुनाव की जीत तय होगी.
अभी सात राज्यों के रुझान नहीं आए हैं इनमें पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन जैसे राज्य शामिल हैं. इसका मतलब यह है कि ट्रंप और बाइडेन दोनों के लिए अभी जीत की उम्मीद बनी हुई है.
अमेरिकी मीडिया संस्थान रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के लिए 23 राज्यों में जीत की रुझान बता रहे हैं. इनमें फ्लोरिडा और टेक्सस के साथ ही इंडियाना, केंटकी, मिसौरी और ओहायो शामिल हैं. इन सभी राज्यों में ट्रंप ने 2016 में जीत हासिल की थी.
बाइ़डेन ने 20 राज्यों में बढ़त ली है. इनमें उनके गृहराज्य डेलावेयर समेत कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क के साथ ही वॉशिंगटन भी शामिल है. पूर्व उपराष्ट्रपति ने ट्रंप को एरिजोना में हरा कर बड़ा उलटफेर किया है.
इस बीच नेब्रास्का में ट्रंप को चार और बाइडेन को एक इलेक्टोरल वोट मिला है. माइन तो बाइडेन जीत गये हैं लेकिन यहां इलेक्टोरल कॉलेज के सिर्फ तीन वोट ही जीते हैं और एक का नतीजा अभी तय नहीं है. कुल मिला कर अब तक बाइडेन के खाते में 238 और ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट मिलते दिख रहे हैं.
(अमेरिकी चुनाव नतीजों पर यह रिपोर्ट अपडेट की जा रही है)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore