कोरोना: भारत पहुंचा विश्व में चौथे स्थान पर
१२ जून २०२०भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 10,000 नए मामलों का मनोवैज्ञानिक बैरियर पार कर लिया. 10,956 नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,535 हो गई है. इसमें 1,41,842 सक्रिय मामले हैं. इन आंकड़ों के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पर आ गया है और ब्रिटेन को पीछे कर दिया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं.
मरने वालों की संख्या में भी पिछले 24 घंटो में अभूतपूर्व उछाल आई. कुल 396 मौतों के साथ अभी तक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 8,498 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 1,50,305 टेस्ट किए गए. भारत में अभी भी बहुत सीमित मात्रा में टेस्ट किए जा रहे हैं. हर 10 लाख लोगों पर 4,000 से भी काम टेस्ट किए जा रहे हैं जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा 70,000 के आस पास है और रूस में 1,00,000 के आस पास.
राज्यों में सबसे बुरा हाल अभी भी महाराष्ट्र का ही है, जहां रिकॉर्ड 3,607 नए मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 97,648 हो गई है. अकेले मुंबई में 54,085 मामले हो चुके हैं और 1,954 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 38,716 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 1877 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 34,687 हो गई. दिल्ली सरकार मरने वालों की संख्या 1,085 बता रही है लेकिन शहर की तीनों नगरपालिकाओं का कहना है कि उनके श्मशान घाटों से ली गई गिनती के अनुसार मरने वालों की संख्या 2000 से ऊपर है.
चिंताजनक बात ये है की आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और देश में कहीं से राहत की कोई खबर नहीं आ रही है. लगातार बढ़ते हुए इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ राज्यों ने तालाबंदी के कुछ प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का फैसला कर लिया है. पंजाब ने वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. झारखण्ड और केरल में भी इसी दिशा में कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore